How to know ITR status in new income tax portal :

Spread the love
दोस्तों हम सभी अपना income tax return फाइल करते है ,और काफी दिन लग जाते है और हमारा income tax refund नहीं आता है तो हम लोग चिंतित होने लगते है कि हमारे tax return का क्या हुआ ? और हम पता करने की कोशिश करते है कि हमारे income tax return का क्या हुआ?

आज मैं आपको बताऊंगा कि हम income tax return का स्टेटस को चेक करने के बारे में बताऊंगा कि हम कैसे खुद अपने income tax का return चेक कर सकते है।

income tax return status को चेक करने के लिए जरुरी कागजात कौन कौन से है ?

  • ITR -V फॉर्म पर लिखा हुआ acknowledgement नंबर
  • आपका income tax return फाइल के समय दिया गया मोबाइल नंबर

Income Tax Return का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले income tax की official website पर विजिट करें।
  • उसके बाद होम पेज पर scroll down करें
  • जहाँ आपको नीचे दी गई फोटो दिखाई देगी
  • इसमें जो लाल रंग से घेरा बना के आपको दर्शाया है income tax return (ITR ) Status पर क्लिक करना है।
  • अब एक नई विंडो खुलेगी जो नीचे दी गई फोटो के जैसी होगी।
  • इसमें आपको अपना acknowledgement नंबर डालना है और नीचे मोबाइल नंबर में अपना मोबाइल नंबर डालना है जो आपने return फाइल के समय दिया था और continue पर क्लिक करना है।
  • और आपके income tax return का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा।
  • इस तरह आप अपने income tax return का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
  • दोस्तों आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कैसी लगी कृपया कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों को भी शेयर करें जिस से आपके दोस्त भी अपने income tax return का स्टेटस खुद ही चेक कर सकें। आगे मिलते है एक और नै जानकारी के लिए तब तक सभी को धन्यवाद।

यदि आपने अपना income tax return फाइल नहीं किया है या आपको income tax return फाइल करना नहीं आता है तो आप gsksolutions की paid सेवाए ले सकते है और अपना income tax return file करवा सकते है। आप नीचे दिए गए फोटो पर भी क्लिक करके direct income tax return का आर्डर कर सकते है।

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: