Get home loan from HDFC bank at lowest interest rates:

Spread the love
दोस्तों सभी को घर की जरुरत है चाहे वो नौकरी पेशा हो या खेती करने वाला किसान ,सभी अपना खुद का पक्का माकन बनाना चाहते है लेकिन आज भी हमारे देश में शहर में नगर पालिका या किसी विकसित अथॉरिटी द्वारा प्रमाणित जगह पर बने घरो पर या ऐसी जमीन पर बनाये घरो पर ही कम ब्याज दरों पर होम लोन मिलता है ,यदि कोई प्रॉपर्टी प्रमाणित नहीं है तो ऐसी जमीन पर बने घर को खरीदने या घर बनाने के लिए किसी भी पब्लिक सेक्टर की बैंक से लोन नहीं मिलता है और इसका फायदा प्राइवेट फाइनेंसर या प्राइवेट हाउसिंग फाइनेंस कंपनी उठाती है और ज्यादा ब्याज दरों पर होम लोन देती है और अच्छा मुनाफा कमाती है।

दोस्तों जैसे की आपने ऊपर पढ़ा है HDFC बैंक से home लोन सभी के लिए तो आज मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे hdfc bank से home loan ले सकते है

HDFC Home Loan के key features के बारे में बताइये ?

hdfc home loan के निम्न फीचर्स है।

  • आकर्षक कम ब्याज दरें : इसके अंतर्गत आपको ब्याज दर आपके प्रोफाइल के अनुरूप मिल जाती है ,जिस से आपको home loan को चुकाने में आसानी रहती है।
  • आसान तरीके से ऑनलाइन एप्लीकेशन process : आप आसान तरीके से ऑनलाइन एप्लीकेशन भी लगा सकते है।
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए आकर्षक प्रोसेसिंग फीस
  • 50 लाख तक का अतिरिक्त TOPUP : आप अपने होम लोन पर अतिरिक्त TOPUP 50 लाख रूपये तक भी ले सकते है।

HDFC BANK किस किसको होम loan प्रदान करता है ?

HDFC बैंक अलग अलग क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोगो को होम loan प्रदान करती है। जिसमें खेतिहार किसान ,बागवानी किसान , डेयरी किसान सभी के लिए अलग अलग home loan की सुविधा दी गयी है।

क्या hdfc bank किसानो के लिए कोई स्पेशल योजना के अंतर्गत home लोन देता है ?

HDFC  Bank  किसानों को उनकी पसंद के अनुसार शहरों/कस्बों में घर/अपार्टमेंट खरीदने या बनाने के लिए ऋण देता है इसके अलावा गांवों के रिहायशी इलाकों में होम लोन की सुविधा उपलब्ध करवाता है और स्वामित्व वाली कृषि भूमि और किसानों द्वारा की जा रही फसलों के प्रकार के आधार पर ऋण पात्रता को निर्धारित करता है इसके लिए किसान को 
गृह ऋण के प्रयोजन या purpose   के लिए कृषि भूमि को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है और ना ही 
होम लोन के लिए आवेदन करने वाले किसानों से आयकर रिटर्न की अनिवार्य आवश्यकता नहीं होती है वो बिना किसी income  tax  return  के भी home  loan  के लिए अप्लाई कर सकते है। 

HDFC बैंक किस किस तरह के होम लोन provide करवाता है ?

HDFC तीन प्रकार के होम loan देता है

  • Home Loan : HDFC बैंक लोगों को नया/ पुराना घर खरीदने के लिए home लोन देता है।
  • HOME इम्प्रूवमेंट loan : घर के अंदर या बाहरी भाग में किसी भी तरह का मरम्मत करवाने के लिए होम लोन देता हिअ
  • Home एक्सटेंशन loan : जैसे जैसे परिवार बड़ा होता है तो घर में अतिरिक्त कमरों की आवश्यकता पड़ती है इसलिए hdfc बैंक आपको घर को और बड़ा करने के लिए home loan देता है।

HDFC बैंक home loan पर कितनी processing fees लेती है ?

hdfc bank से होम लोन लेते समय आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर आपकी loan राशि का.5% या 3000 रूपये जिसमें से जो राशि ज्यादा होगी वो आपकी procesing fees होगी।

क्या hdfc bank processing फीस के अलावा भी और कोई चार्ज लेती है ?

जी हाँ और भी चार्ज करती है जैसे fees on account for external opinion , property insurance , charge ऑफ़ account on delay payment .इत्यादि

Hdfc बैंक से होम loan के लिए कौन कौन से document की जरूरत होती है ?

hdfc बैंक से home loan लेने के लिए अलग अलग लोगों को अलग अलग कागजो की आवश्यकता होती है जो निम्न है

agriculture based (किसानो) के लिए :
  • application फॉर्म फोटो के साथ
  • अपना पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड ,वोटर कार्ड ,पैन कार्ड ) और एड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड ,वोटर कार्ड, लाइट बिल )
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • processing फीस का cheque
  • आपकी जमीन के खातेदारी के कागज (खतौनी ,किसान डायरी )
  • खेती की जाने वाली फसल की डिटेल्स
  • पिछले 2 साल में लिए गए loan की डिटेल्स

नौकरी पेशा (salaried Person )लोगों के लिए:

  • application फॉर्म फोटो के साथ
  • अपना पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड ,वोटर कार्ड ,पैन कार्ड ) और एड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड ,वोटर कार्ड, लाइट बिल )
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • processing फीस का cheque
  • इनकम प्रूफ में form 16 और latest 3 महीने की payslip

बिज़नेस वालो के लिए :

  • application फॉर्म फोटो के साथ
  • अपना पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड ,वोटर कार्ड ,पैन कार्ड ) और एड्रेस प्रूफ ( आधार कार्ड ,वोटर कार्ड, लाइट बिल )
  • 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • processing फीस का cheque
  • business प्रूफ
  • खुद का या बिज़नेस का income tax return फॉर्म
  • बिज़नेस का प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट और बैलेंसशीट

इसे भी पढ़िए income tax return कैसे भरे ?, sbi से होम loan कैसे मिलेगा

hdfc बैंक से home loan लेने पर कितनी ब्याज दर लगेगी ?

30 लाख तक के होम लोन के लिए अभी latest ब्याज दर है 6.75% से 7.30 % और 30 लाख से 75 लाख तक के लिए 7 % से 7.55% तक

hdfc बैंक में home लोन के लिए अप्लाई कैसे करें ?

hdfc बैंक में आप online अप्लाई कर सकते है ,जैसे आप ऑनलाइन अप्लाई करोगे आपको एप्लीकेशन फॉर्म fill करना है,या आप सीधे hdfc bank में जाकर loan विभाग में संपर्क कीजिये वह आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी ,आपको ये जानकारी कैसी लगी ? comment बॉक्स में जरूर बताये और अपने दोस्तों को इस पोस्ट को शेयर करें।

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: