Personal loan on credit card is given by ICICI BANK : ICICI Bank, know here how to apply ?

Spread the love
image source : icici bank

दोस्तों क्या आपको पता है कि हम अपने credit card से personal loan भी ले सकते है। और प्राइवेट सेक्टर की एक बड़ी बैंक जो कि दे रही है अपने ग्राहकों को उनके credit कार्ड पर personal loan ,और जिस बैंक की आज मै बात कर रहा हूँ दोस्तों वो है icici bank .

यदि आपका खाता icici bank में है और आपके पास icici बैंक का credit card है तो आप भी personal loan केलिए apply कर सकते है।

icici bank से credit card पर personal loan कौन कौन ले सकते है ?

icici bank अपने कुछ खास ग्राहकों या ये कहो खाता धारको को credit card पर personal loan देता है जिसके लिए icici bank card धारक के card के द्वारा किये गए कार्ड के उपयोग के अनुसार loan provide करता है।

icici बैंक से credit card पर कितना personal लोन मिल सकता है ?

icici bank से आपको credit card पर पर्सनल loan अधिकतम 20 लाख तक मिल सकता है ये आपके प्रोफाइल और आपके credit card के प्रकार पर निर्भर करता है की आपका महीने का credit card का कितना इस्तेमाल होता है। आप कितना खर्चा करते है।

icici bank से personal loan के मिलने के बाद चुकाने का समय कितना मिलता है ?

आपको loan को चुकाने के लिए 60 महीने मतलब पूरे 5 साल का समय मिलता है।

credit card से personal loan ली पर interest rates क्या लगती है ?

आप credit card से peronal loan लेते है तो आप पर ब्याज दर 15-16 % के आस – पास लगेगी।

icici bank

क्या icici bank से credit card पर personal loan लेने पर किसी गारंटर या अग्रिम तारीख का चेक sign करके देना होगा?

जी नहीं आपको ना किसी गारंटर की जरूरत है ना ही आपको कोई चैक देना है।

icici bank से credit card पर personal loan को प्रोसेस होने में कितना समय लगता है ?

आपके loan के लिए apply करने के 3 -4 दिन में आपको loan मिल जाता है।

मेरे पास icici bank का credit card है क्या मैं credit कार्ड पर personal loan ले सकता हूँ ?

जी हाँ आप बिलकुल ले सकते है ,यदि आपने समय से अपने credit card का बिल जमा किया है और आपका credit card का track record अच्छा है apply कर सकते है बाकि bank की अपनी पालिसी होती है अनुसार ही आपको personal loan देगी।

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: