भारतीय सेना और सभी अर्द्ध सैनिक बलों के साथ साथ सभी पुलिस बल के जवान भी अब ले सकेंगे इस डिस्काउंट का फायदा , आज ही अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरवाए

Spread the love

GSK Solutions हमेशा से ही भारतीय सेना के प्रति समर्पित रहा है और हमेशा भारतीय सैनिकों के लिए नए ऑफर लेकर आता है ,हर बार की तरह इस बार भी आप यदि सैन्य कर्मचारी है और आप अपना income tax return फॉर्म फाइल करना चाहते है तो आप अपना इनकम टैक्स return फॉर्म GSK Solutions की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना आर्डर place कर सकते है। और 20% का FLAT डिस्कॉउंट ले सकते है।

GSK Solutions पर इनकम टैक्स का return आर्डर कैसे करें?

सबसे पहले आप GSK Solutions की वेबसाइट www.gsksolutions.in पर जाये आर्डर प्लेस करें और आर्डर प्लेस करते समय COUPON CODE ‘INDIANARMY’ का इस्तेमाल करें और 20% का FLAT डिस्काउंट पाएं ,अपना आर्डर प्लेस करें और पेमेंट करें और अपने पेमेंट का स्क्रीन शॉट 9414843941 मोबाइल नंबर पर भेज दें।

GSK Solutions ने सभी भारतीय सेना के जवानो के लिए एक ऑनलाइन ऑफर लांच किया है ,यह ऑफर केवल वेबसाइट के द्वारा इनकम टैक्स के आर्डर करने वालों के लिए है ,आप भारत में कहीं भी हो और किसी भी क्कोने में हो आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म भरवा सकते है। यह ऑफर भारत के सभी सशस्त्र बलों के लिए है।

इनकम टैक्स RETURN फाइल करने के लिए कौन कौन से कागजातों की जरूरत पड़ती है ?

इनकम टैक्स RETURN भरते समय निम्न कागजातों की जरुरत पड़ती है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • फॉर्म -16 ( नौकरीपेशा लोगों के लिए )
  • फॉर्म 26A (सभी के लिए)
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर ( आधार कार्ड से कनेक्ट हो)
  • ईमेल आई डी
  • यदि होम लोन है तो उसका ANNAUL INTEREST स्टेटमेंट
  • किसी भी प्रकार का जीवन बीमा हो या हेल्थ INSAURANCE की डिटेल्स
  • इत्यादि

इनकम टैक्स के लिए कागजात कैसे भेजने होंगे ?

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के लिए आप अपने कागजातों को GSK SOLUTIONS को Whatsapp पर भेज सकते है।

क्या इस ऑफर का लाभ अर्द्ध सैनिक बल और पुलिस बल के जवान भी उठा सकते है ?

जी हाँ ,यह कूपन कोड सभी सशस्त्र बल कर सकते है चाहे वो भारतीय सेना के जवान है या किसी अर्द्ध सैनिक बल के जवान या किसी पुलिस बल के जवान ,GSK SOLUTIONS सभी को इस ऑफर में शामिल कर चूका है।

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: