File your income Tax Return before 31 August and avoid to file penalty : 31 अगस्त से पहले income tax भरो और पेनल्टी से बचो

Spread the love
दोस्तों income tax return की आखिरी तारीख 31 जुलाई से बढाकर अब 31 अगस्त हो गयी है और अब 31 अगस्त भी नजदीक आ गयी है और यदि ऐसे में आपने अभी तक अपना income टैक्स return फाइल नहीं किया है तो आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है ,क्यूंकि अभी तक 60% लोगो के ही return फाइल हो पाए है ,

बीच – बीच में income tax के पोर्टल में भी काफी प्रॉब्लम आयी है जिस से लोग अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाए है, 22 अगस्त को भी income tax की साइट सरे दिन maintenance में थी और अब भी सही से कार्य नहीं कर पा रही है ,

यदि इसी प्रकार income tax का नया पोर्टल काम करेगा तो लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और लोग समय पर अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे ,जिस से भारत सरकार के साथ साथ भारत के नागरिको को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

क्या सच में 31 अगस्त income tax return की आखिरी तारीख है ?

अभी तक की खबर के अनुसार income tax return फाइल करने तारीख 31 अगस्त ही है ,यदि इनकम tax डिपार्टमेंट इसको बढ़ाता है तो उसका नोटिफिकेशन मिलते ही आपको अपडेट कर देंगे।

http://gsksolutions.in/product/itr-1/

31 अगस्त के बाद income tax return फाइल करने पर कितनी पेनल्टी लगेगी?

31 अगस्त के बाद यदि इनकम टैक्स की तारीख नहीं बढ़ती है तो पेनल्टी के रूप में 1000 रूपये चार्ज लगेगा ,जिसको की चालान द्वारा जमा करना होगा।

इसे भी पढ़िए : 10 लाख की सैलरी वालों को नहीं देना होगा income tax , अपना खुद का income tax return कैसे फाइल करें

इनकम टैक्स return फाइल करना क्या जरुरी है ?

यदि आपकी वार्षिक आय 250000 से अधिक है तो आपको इनकम टैक्स return फाइल करना जरुरी हो जाता है।

income tax return फाइल करने से क्या क्या फायदे है?

  • income tax return फाइल करने से आपको loan लेने में आसानी होती है।
  • income tax return की जरूरत आपको सभी loan लेने के लिए पड़ती है।
  • यदि आपने income tax return फाइल किया है तो आप किसी भी सरकारी कार्य को लेने के लिए टेंडर भर सकते है।

income tax return की आखिरी तारीख के बाद यदि आप income tax return फाइल करते है तो आपको पेनल्टी देनी ही होगी ,इसलिए यदि आप income tax return फाइल करने में पेनल्टी से बचना चाहते है तो आज ही अपनी return फाइल करें।

अदि आपको income tax return फाइल करना नहीं आता है तो आप हमारी expert टीम से income टैक्स return फाइल करवा सकते है ,और यदि आप भारतीय सेना , बी एस एफ या CRPF के जवान है तो आपके लिए एक विशेष कूपन के माध्यम से छूट मिल जाएगी तो अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट https://www.gsksolutions.in विजिट करें या आप यहाँ से direct आर्डर करें

income tax return यहाँ हमें कॉल करें 9414843941 पर धन्यवाद।

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: