Get SBI xpress credit loan upto 20 lakh in 5 min into your account ,no secuirty : अब पाइये SBI बैंक से 20 लाख तक का xpress credit loan ऑफर मात्र 5 मिनट में आपके खाते में

Spread the love
आजकल सभी को पैसे की जरुरत होती है चाहे आप नौकरी पेशा है या नहीं है और ऐसे में जब आपको पैसो की जरुरत होती है तो आपको काफी बार अपने दोस्तों से उधार भी लेना होता है या किसी से ब्याज पर रूपये लेते है जहाँ आपको काफी ज्यादा ब्याज दर पर पैसा मिलता है और ऊपर से साहूकार आप पर दबाव भी बनाकर रखता है , हर इंसान चाहता है की उसके पैसे की जरूरत पूरी हो वो भी कम ब्याजदर और बिना किसी झंझट के ,इसके लिए SBI ने अपने खाता धारकों के लिए एक बहुत ही खास सुविधा निकाली है जिसमें जो खाता धारक किसी सरकारी नौकरी में है और उनका सैलरी खाता 2 साल पुराना है तो आप SBI के yono app से xpress credit loan के लिए apply कर सकते है।
दोस्तों यदि आप SBI के अंतर्गत सैलरी खाता धारक है तो SBI दे रहा है xpress credit loan ऑफर ,और आप इसके लिए online apply कर सकते है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी नीचे दी गयी है

SBI का Xpress credit loan लेने के लिए क्या क्या शर्ते है ?

  • सबसे पहली शर्त की आपका sbi बैंक में सैलरी पैकेज वाला खाता होना चाहिए।
  • आपकी महीने की सैलरी कम से कम 15000 रूपये होनी चाहिए।
  • सैलरी खाते वाला व्यक्ति केंद्र /राज्य कर्मचारी या किसी सरकारी संस्थान या किसी राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान या किसी PSU सेक्टर की कम्पनी में कार्यरत हो।

SBI से xpress credit के अंर्तगत कितना लोन मिलेगा ?

sbi xpress क्रेडिट के अंतर्गत आपको 25000 रूपये से लेकर 20 लाख तक का लोन मिलेगा। लोन की राशि आपकी महीने की सैलरी की 24 गुना तक मिलेगी।

SBI xpress credit loan पर कितना प्रतिशत interest देना होगा ?

SBI xpress credit loan पर rate of interest 9.65% -15.65% आपकी लगेगी।

आपको नीचे दी गयी सारणी के अनुसार आपके ऊपर ब्याज दर लागूं होगी

PERSONAL LOAN SCHEMES – Rate of Interest (w.e.f. 10.06.2020)

I. XPRESS CREDIT(including PAXC-Pre-Approved Xpress Credit)

Mean ROI for Xpress Credit : JAN -MAR’21 – 10.90%

A. For Defence/ Para-Military/ Indian Coast Guard Salary Package Applicants

i) ‘Term Loan’ facility:

2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
7.20%3.40% – 3.90%10.60% – 11.10%

ii) ‘Overdraft’ facility:

2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
7.20%3.90% – 4.40%11.10% – 11.60%

B. For Other Applicants:

i) ‘Term Loan’ facility:

2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
7.20%3.40% – 5.40%10.60% – 12.60%

ii) ‘Overdraft’ facility:

2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
7.20%3.90% – 5.90%11.10% – 13.10%

Note for loans under Xpress Credit scheme: Following category of borrowers will get special concessions:

CriteriaConcession Offered
Loan amount >= Rs 10,00,000.50 bps in Rate of Interest
Platinum Salary Package customers50 bps in Rate of Interest
Central Public Sector Enterprises (CPSEs) Considered Under ‘RATNA’ Status50 bps in Rate of Interes

-Subject to total maximum concession of 100 bps over the Card rate

II. XPRESS ELITE SCHEME

i. SBI Salary Package A/c Holders:

2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
7.20%2.40% – 3.90%9.60% – 11.10%

ii. Other than Salary Package A/c Holders (including Applicants not maintaining Salary A/c with our Bank):

2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
7.20%2.65% – 4.15%9.85% – 11.35%

III. XPRESS CREDIT- NON-PERMANENT EMPLOYEES (NPES)

i. Central and State Government, Quasi-Government, Central PSUs, State PSUs, Defence personnel, Educational Institutions of National Repute:

2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
7.20%4.30% – 6.40%11.50% – 13.60%

ii. Co-operatives/ Institutions not covered under regular Xpress Credit loan scheme and Unrated Corporates:

2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
7.20%5.05% – 6.65%12.25% – 13.85%

IV. OTHER UNSECURED PERSONAL LOANS

Mean ROI for Pension Loan : JAN -MAR’21 – 9.83%

Other Unsecured Personal Loans
SchemeRevised
2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
Pension Loan(including PAPNL-Pre Approved pension Loans)7.20%2.55%-3.05%9.75%-10.25%
Clean Overdraft7.20%8.45%15.65%
Xpress Credit Insta Top-Up7.20%3.50%10.70%
Other Unsecured Personal Loan
Scheme1 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate Reset
Pre-Approved Personal Loans (PAPL)7.00%5.60%12.60%
Scheme2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
SPL. PAPL7.20%2.40%9.60%
SBI QUICK PERSONAL LOANS THROUGH CLP PORTAL
Scheme2 year MCLRSpread over 2 year MCLREffective Interest Rate with No Reset
SBI Quick Personal loan
Through CLP portal
7.20%3.65 – 5.65%10.85% – 12.85%
यह सारणी sbi की official website से ली गयी है

(0.25% higher than Xpress credit scheme. for all brackets)

Last Updated On : Tuesday, 08-06-2021

SBI के xpress credit loan पर कितनी processing fee लगेगी?

इस पर बहुत ही कम processing फीस लगेगी ,आपको processing फीस लगेगी आपके loan की 1% और अभी तो sbi का ऑफर चल रहा है जिसमें 31 जनवरी 2022 तक processing fee माफ़ की गयी है।

Festive Offer: 100% Waiver in Processing Charges across all channels from 15th August 2021 till 31st January 2022

SBI xpress credit loan के मुख्य फीचर कौन कौन से है ?

  • इसमें आपको कोई सिक्योरिटी जमा नहीं करनी है ना ही आपको किसी गारंटर की जरूरत पड़ेगी।
  • आपको online apply करना है और मात्र 10 मिनट में आपको लोन आपके खाते में मिल जायेगा।

SBI के xpress credit loan के prepayment पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज लगेगा ?

जी हाँ आपको 3% प्रीपेमेंट चार्ज देना होगा prpayment भुगतान पर ,लेकिन अदि आप कोई नया लोन इसी स्कीम में लेना चाहते है तो आपको prepayment पर कोई चार्ज नहीं देना होगा।

SBI xpress credit loan को चुकाने के लिए minimum और maximum कितना समय मिलेगा ?

आपको repayment के लिए कम से कम 6 महीने और अधिकतम 6 साल के लिए loan मिलेगा।

SBI xpress credit loan के लिए अप्लाई कैसे करें?

यदि आपका sbi में सैलरी खाता है तो और आपके पास मैसेज आया है की आपके लिए xpress credit loan preapproved है तो आपको आसानी से मिल जायेगा और यदि नहीं है तो आप खुद से ऑनलाइन apply कर सकते है। जिसके बारे में जानकारी नीचे दी गयी है।

  • सबसे पहले अपनी yono app को ओपन करें।
  • अब उस पर login करें

इसमें आपको बायीं तरफ ऊपर जो 3 बार (लाइन) दिखाई दे रही है उस पर क्लिक करना है। उसमें आपको जो नीचे दिया गया है वो दिखाई देगा।

इसमें आपको पर्सनल लोन सेक्शन में क्लिक करना है। तो आपको जो नीचे स्क्रीन दिखाई दे रही है वो खुलेगा।
इसमें आपको xpress credit loan दिखाई देगा ,उसके नीचे apply now पर क्लिक करें। तो आपको जो स्क्रीन नीचे दिखाई दे रही है। वो दिखाई देगी
इसमें आप अपने सैलरी की डिटेल्स भरिये और next पर click कीजिये ,और आपको नीचे दी गई फोटो दिखाई देगी।
आप को इसमें पर क्लिक करना है और अपनी डिटेल्स भरकर next पर क्लिक कीजिये और इस प्रोसेस को follow कीजिये।

और जब आपकी process पूरी हो जाएगी तो आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है उसके ऊपर एक otp आएगा आपको वो otp submit करना है और आपका लोन आपके बैंक कहते में आ जाएगा।

आपको ये पोस्ट कैसी लगी पानी प्रतिक्रिया जरूर बताये।

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: