how to plan tax to save tax upto 10 lac annual income : prepare your tax planning
अपना टैक्स प्लानिंग करें और 10 लाख तक सालाना income पर टैक्स बचाये
दोस्तों आजकल हर दूसरा आदमी जो जॉब करता है या बिज़नेस करता है वो अपने income tax return फाइल से परेशान है , क्यूंकि अब सांतवे पे कमीशन के बाद सभी सरकारी कर्मचारी की सैलरी बढ़ गयी है और सभी income tax के दायरे में आ गए है और सभी अपना income टैक्स बचाना चाहते है ,यदि आपकी भी सैलरी या बिज़नेस इनकम 10 लाख रूपये है तो आज मैं आपको वो उपाय बताऊंगा जिस से आप अपनी सैलरी या income 10 लाख रूपये होने पर भी income tax से बच जायेंगे। लेकिन उस से पहले आप इनकम टैक्स के टैक्स स्लैब के बारे में जान लीजिये
income tax के कौन कौन से टैक्स स्लैब है और उनमें कितना टैक्स लगेगा ?
मैं आपको इनकम टैक्स के स्लैब को निचे दिखा रहा हूँ उसमें आप जिस टैक्स स्लैब में आते है आपको उतना टैक्स देना होगा। आपकी सालाना आय ही आपकी टैक्स स्लैब को निर्धारित करती है यदि आपकी सालाना income या सैलरी
सालाना इनकम / सैलरी | tax रेट्स टैक्स स्लैब के अनुसार |
0-250000 के मध्य | जीरो |
250001 -500000 | 5% |
500001 – 750000 | 12500 + 10% टैक्स 5 लाख से ऊपर की इनकम या सैलरी पर |
750001 -1000000 | 37500 + 15% टैक्स 7.5 लाख से ऊपर की इनकम या सैलरी पर |
1000001 -1250000 | 75000+ 20% टैक्स 10 लाख से ऊपर की इनकम या सैलरी पर |
1250001 – 1500000 | 125000 + 25% टैक्स 12.5 लाख से ऊपर की इनकम या सैलरी पर |
1500000 से ऊपर | ₹187500 + 30% टैक्स 15 लाख से ऊपर की इनकम या सैलरी पर |
income Tax बचाने के लिए कौन कौन से उपाय करे?
income टैक्स बचाने के लिए income टैक्स के अंदर दिए गए अलग अलग सेक्शन में छूट का लाभ ले सकते है जिनमें आपको नीचे बताने वाला हूँ ,मान लीजिये एक आदमी है जिनका नाम है मिस्टर रवि और इनकी सालाना इनकम है 10 लाख रूपये और ये चाहते है की ये इनकम टैक्स अपना जीरो भरना चाहते है तो इनकी निम्न उपाय करने पड़ेंगे। अब मैं आपको मिस्टर रवि का इनकम टैक्स की प्लानिंग समझाता हूँ।
- मिस्टर रवि की 10 लाख की इनकम में इनको standard deduction मिल गयी जो कि 50000 रूपये थी ,अब इनकी इनकम रह गयी 9.5 लाख रूपये।
- मिस्टर रवि ने एक नया घर लिया जिस पर उसने home loan लिया है 25 लाख रूपये और उनका सालाना home loan पर ब्याज जाता है वो 2 लाख रूपये है जिसका उनको income tax के section 24 के अंतर्गत 2 लाख की छूट मिल जाती है ,अब उनकी इनकम घटकर रह गयी 7.5 लाख रूपये।
- मिस्टर रवि ने अपना PF + लाइफ insurance मिलकर 150000 रूपये जमा कर रहे है जिस से उनको इनकम tax के सेक्शन 80C के अंतर्गत 150000 रूपये की छूट मिल गयी है। अब उनकी इनकम रह जाती है 6 लाख रूपये ,
- मिस्टर रवि ने अपने बुढ़ापे के लिए बैंक में एक NPS खता खुलवाया है जिसमें वो सालाना 50000 रूपये जमा करता है ,जिस से उसको income tax के सेक्शन 80CCD के अंतर्गत छूट मिल जाती है और उसकी सालाना इनकम बचती है 5.5 लाख रूपये
- मिस्टर रवि ने अपने परिवार और खुद के लिए एक हेल्थ insurance पालिसी की हुई है जिसका प्रीमियम 25000 रूपये है , मिस्टर रवि का अपने माता पिता के इलाज पर जो खर्चा आता है उसके बिल है जो है 25 000 हजार रूपये के, health insurance और माता पिता के इलाज का खर्च हो गया है 50000 रूपये जिसमें उसको इनकम टैक्स के सेक्शन 80D के अंतर्गत छूट मिली है और अब राशि शेष बचती है 500000 रूपये
- और अब उनकी taxable इनकम जो बचती है वो है 500000 रूपये जिस पर टैक्स बनेगा वो बनेगा 12500 रूपये जिसका की आपको मिल जायेगा रिबेट और आपका इनकम tax फाइल करते समय जो tax की राशि जमा करनी होगी वो होगी जीरो।
तो दोस्तों आपने देखा की मिस्टर रवि ने अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग की जिस से उनकी इनकम 10 लाख रूपये होने पर भी income टैक्स जीरो फाइल किया।
यदि आप भी इस तरीके से अपनी फाइनेंसियल प्लानिंग करेंगे तो अपना टैक्स बचा पाएंगे।
आपके दिमाग में काफी सरे सवाल आ रहे होंगे जिनमें से कुछ सवालो को मैं नीचे शामिल कर रहा हूँ
F & Q
आपके सवाल जवाब यहाँ मिलेंगे यदि इन सवालो के अलावा आपके कोई और सवाल हो तो कृपया कमेंट बॉक्स में लिखे
income tax के सेक्शन 24 के अंतर्गत होम लोन के ब्याज पर कितनी छूट मिलती है
income tax के sec. 24 में आपको होम लोन के ब्याज पर 2 लाख तक की छूट मिलती है
income टैक्स में किराये पर रहने वाले को किराये पर कितनी छूट मिलती है ?
किराये पर रहने वालो को किराये के उपर जो छूट मिलती है वो है 60000 रूपये तक
income टैक्स में किराये पर रहने वाले को किराये पर किस सेक्शन के अंर्तगत छूट मिलती है ?
इनकम टैक्स के सेक्शन 80G के अंतर्गत
income टैक्स में किराये पर रहने वाले सैलरी वाले लोगो को किराये पर कितनी छूट मिलती है ?
सैलरी वाले लोगो को HRA मिलता है जो की पूरा टैक्स फ्री होता है या जिनको HRA नहीं मिलता है उनको HRA की छूट इस प्रकार है जो लोग मेट्रो सिटी में रहते है उनको उनकी सैलरी की बेसिक पे + DA का 50% और जो लोग मेट्रो सिटी में नहीं रहते उनको बेसिक पे + DA का 40% की छूट मिलती है।
इनकम टैक्स के सेक्शन 80C में किस किस के ऊपर छूट मिलती है ?
income टैक्स का यह सेक्शन 150000 रूपये की छूट देता है जिसमें ये शामिल है ,आपका PF खाता ,लाइफ insurance पालिसी प्रीमियम , tuition फीस इत्यादि।
इनकम टैक्स के section 80D में कितनी छूट मिलेगी ?
income tax के सेक्शन 80D में आपको अधिकतम 50000 रूपये की छूट मिलती है
यदि आपके और भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
आप भी अपनी tax प्लानिंग ऐसे ही कीजिये और अपना टैक्स बचाओ , यदि आप हमारी INCOME tax return की सेवाएं लेना चाहते है या आपको करवानी है अपनी tax प्लानिंग तो संपर्क करें ,मेरे मोबाइल नंबर पर जो है 9414843941
आपको ये पोस्ट कैसा लगा जरूर बताये और अपने दोस्तों में शेयर करें ,फिर मिलते है और अधिक जानकारी के साथ नए पोस्ट में
Comments (1)