बदल गए Income टैक्स के नियम ,अब लगेगा PF पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स ,क्या है नए नियम जानिए
आज 1 अप्रैल 2022 से नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है और साथ ही बदल गए है इनकम टैक्स के नियम ,इनकम tax के नियमो में बफी बदलाव हुआ है 1 अप्रैल से लागू होंगे ये नए नियम और लगेगा PF पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स ,यदि आपका भी कट रहा है PF तो जानिए कितना लगेगा टैक्स ? कर्मचारियों के NPS डिडक्शन पर छूट कितनी मिलेगी सभी जानकारी आपको मिलेग हमारे इस पोस्ट में
इनकम टैक्स में सरकारी कर्मचारियों के NPS डिडक्शन पर छूट कितनी मिलेगी ?
यदि आप सरकारी कर्मचारी है तो आपको सरकार ने आपके NPS की कटौती पर इनकम टैक्स में छूट का प्रावधान रखा है अब आप अपने NPS की कटौती का इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय लाभ ले सकते है और अपना टैक्स बचा सकते है। आपकी बेसिक पे और आपके महंगाई भत्ते के 14% तक की NPS कटौती पर आपको इनकम टैक्स में छूट मिलेगी
क्या PF खाते में मिलने वाले ब्याज पर अब इनकम टैक्स भरना होगा ?
जी हाँ , यदि आपका PF खाते में आपकी सालाना कटौती 2.5 लाख से अधिक है तो आपको ब्याज पर मिलने वाली राशि पर टैक्स का भुगतान करना होगा। इसमें सरकार ने कर्मचारयों के लिए थोड़ी राहत भी दी है, यदि आप प्राइवेट कर्मचारी है और आपको PF पर 2.5 लाख तक की सालाना कटौती पर कोई टैक्स नहीं देना है उसी प्रकार आप सरकारी कर्मचारी है तो आपको 5 लाख तक के PF की सालाना कटौती पर कोई टैक्स नहीं देना है ,यदि इस से ऊपर जो भी राशि PF में सालाना जमा होगी तो उसके ऊपर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स देय होगा।
Comments (0)