SBI BPCL credit card benefits : know more in hindi
दोस्तों आजकल सभी को पैसों की जरुरत है और आजकल सभी credit card लेना चाहते है लेकिन हम सभी ये नहीं चुन सकते की कोनसा credit card लेना चाहिए आज मैं आपको sbi bank के BPCL Credit Card के बारे में पूरी जानकारी दूंगा। BPCL CREDIT Card , SBI credit card का एक ही क्रेडिट कार्ड है जो SBI क्रेडिट कार्ड ने भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर BPCL क्रेडिट कार्ड बनाया है जिसका खास इस्तेमाल पेट्रोल पंप से पेट्रोल और डीजल लेने पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है ,जिस से आप CASH में बदल भी सकते है। यदि आप grocery और सामान लेते है तो भी आपको Reward पॉइंट मिलता है।
BPCL Credit card का क्या क्या फायदे है ?
- SBI Bpcl credit card से यदि आप भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप से पेट्रोल या डीजल लेते है तो आपको 4.25% का वैल्यू बैक मिलता है जिसमें आपको 13 गुणा रिवॉर्ड पॉइंट और 1% का सरचार्ज wave off हो जाता है ,मतलब आपको 1% की सरचार्ज में छूट मिल जाती है
- इसके अलावा यदि आप ये card grocery shop ,departmental स्टोर या movie में इस्तेमाल करते है हर महीने 5000 रूपये तो आपको 5 गुणा रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। और इसके अलावा कही और आप इस्तेमाल करते है तो आपको प्रति 100 रूपये पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
- यहाँ आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट का एक रुपया बनता है मतलब यदि आपके पास 2000 रिवॉर्ड पॉइंट है तो आप 500 रूपये कॅश में कन्वर्ट करवा सकते है।
- BPCL CREDIT कॉर्ड लेने पर आपको वेलकम गिफ्ट के तौर पर 2000 रिवॉर्ड पॉइंट या 500 रूपये मिलते है जिनको आप CASH में CONVERT करवा सकते हो या 500 रूपये का BPCL के पेट्रोल पंप से फ्यूल भरवा सकते हो।
BPCL CARD को कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया जा सकता है ?
- BPCL CARD को पेट्रोल पंप ,ग्रोसरी स्टोर ,डिपार्टमेंट स्टोर , पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है
- बिजली बिल, DTH रिचार्ज ,मोबाइल रिचार्ज किए जा सकते है।
- ट्रैन और हवाई जहाज टिकट बुक कर सकते है
BPCL CREDIT CARD कौन कौन बनवा सकते है ?
BPCL CREDIT कार्ड सभी बनवा सकते है जिनमें निम्न है
- यदि आप जॉब करते है तो आप Bpcl CREDIT कार्ड बहुत आसानी से बनवा सकते है
- नौकरी पेशा वालो को बैंक बहुत आसानी से credit कार्ड दे देती है
bpcl credit card की annual फीस क्या लगती है?
BPCL credit card joining फीस 499 रूपये है और renewal फीस भी 499 + GST है
Bpcl credit card के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ?
- पहचान पत्र ( आधार कार्ड, वोटर कार्ड )
- पैन कार्ड
- बैंक खाते का 6 महीने का स्टेटमेंट
- आपकी तीन माह की पे स्लिप
- एप्लीकेशन फॉर्म भरा हुआ हस्ताक्षर के साथ।
आपको जानकारी कैसी लगी ? कमेंट बॉक्स में जरूर बताये
Comments (0)