credit card lene ke fayde in hindi : credit card लेने के फायदे
credit card का सबसे बड़ा फायदा होता है 50 दिन के लिए बिना ब्याज के पैसा आपको मिल रहा है और आपके पास 50 दिन का समय है उसको चुकाने का ,
दोस्तों आज के ज़माने में पैसा बहुत मुश्किल से मिलता है और वो भी जब आपको उस पैसे की बहुत जरूरत होती है ,आप किसी जान पहचान वाले से ही पैसा मांग सकते है ,लेकिन आप किसी अच्छे परिवार से हो और आपको अचानक पैसे की जरूरत है और आप किसी से पैसे उधार मांगते है तो वो आपको ऐसे देखने लगते है जैसे की आपने उनसे उनकी जान मांग ली हो , अब काफी लोग ऐसे भी होते हैं जिनको पैसे की जरूरत तो है लेकिन वो उधर मांगना नहीं चाहते ,ऐसी हालत में उनको अपने काम को करने के लिए किसी से interest पर पैसा credit या उधार लेते है। और आजकल काफी लोग तो बस ब्याज का ही धंधा करते है उनका काम ही होता है लोगों को ज्यादा ब्याज दर पर पैसा देना और वसूलना वो लोग ऐसे लोगो को ही अपना शिकार बनाते यही जिनकी मज़बूरी होता है किसी काम को करने के लिए पैसा उधार लेना।
तो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ उधारी करने से छुटकारा या ब्याज पे पैसे लेने से छुटकारा
इसे भी पढ़े , SBI से home loan कैसे मिलेगा ,
यदि आप सरकारी जॉब करते है तो आपके सैलरी अकाउंट पर ही आपको credit कार्ड दे दिया बैंको के द्वारा क्यूंकि उनको पता है की आपकी हर महीने सैलरी आती है तो आप आराम से credit कार्ड का बिल भर सकते है और साथ में उसकी ेनाल्टी भी आराम से भर सकते है ,
काफी लोग credit card बनाने का profession भी करते है वो आपको कॉल करते है सर आप credit card बनवा लो आपको हम ज्यादा लिमिट दिलवा देंगे ,क्यूंकि जितनी ज्यादा आपकी लिमिट होगी आप उस हिसाब से ही खर्चा कर पाएंगे तो उनका बिल भी उस हिसाब से बढ़ेगा और आप समय पर बिल जमा नहीं कर पाए तो भाई उसके बाद तो आपकी हालत पतली हो जाएगी, क्यूंकि credit card वाले जो आप पर पेनल्टी लगाएंगे उसकी ब्याज दर बहुत ही ज्यादा होगी।
credit card की आवश्यकता :
credit card आज के समय के हिसाब से बहुत जरुरी है क्यूंकि साहूकार के यहाँ आपको पैसे 5-10 % पर उधार मिलेंगे तो उस से अच्छा है आप कोई प्लान कर रहे है जैसे कोई घरेलु सामान लेना है या कोई सामान ऑनलाइन खरीदना है तो आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है काफी बार तो आपको credit card पर 5-10% तक छूट भी मिलती है जिस से जो सामान आपको किसी दूसरे कार्ड से पेमेंट करने पर ज्यादा का मिल रहा था अब वही सामान आपको credit card से पेमेंट करने पर आपको सस्ता पड़ेगा। और आपकी जेब से तुरंत पैसा भी नहीं जायेगा।
इसे भी जरूर पढ़ें youtube क्या है और इस से कैसे कमाते है ?
credit card इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे
- credit कार्ड की बिल की तारीख को ध्यान में रख कर शॉपिंग करे या credit card का इस्तेमाल करें , यदि आपके credit card की बिल date 10 तारीख है तो ध्यान रखें आप जो भी शॉपिंग या खरीददारी करें वो 11 तारीख को करें ,जिस से आपको card की पूरी लिमिट का लाभ ले पाएंगी
- यदि आपने bill date से पहले कोई shopping की है तो कोसिस करो बिल डेट से एक दिन पहले ही बिल जमा कर दे जिस से आपका बिल जीरो होगा और आप अगले दिन पूरी लिमिट इस्तेमाल कर पाएंगी
- bill date को यदि आपका बिल zero आया है तो आप अगले दिन जो शॉपिंग करेंगी उसका भुगतान करने के लिए आपके पास 30- 50 दिन का समय मिल जाता है
- आपका सबसे बड़ा फयदा है आपको 40-50 दिन बयाज रहित पैसा मिल रहा है। किसी से आपको उधार नहीं लेना है किसी आपको हाथ नहीं फ़ैलाने है।
- आपको reward point भी मिलते है जिनको आप बाद में cash में बदल सकते है या कोई गिफ्ट वाउचर ले सकते है।
credit card को इस्तेमाल करते समय ध्यान में रखने वाली बातें
- credit card इस्तेमाल करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरुरी है भरते रहोगे
- credit card का बिल समय से भरें नहीं तो पेनल्टी के साथ भरना पड़ेगा
- और यदि आपने लेट लतीफी की और क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा तो इसका आपके credit स्कोर पे पड़ेगा
- credit स्कोर ख़राब हो गया तो आप जिंदगी में कभी भी बैंक और किसी अन्य संस्था से loan नहीं ले पाओगे
- इसलिए अपने credit card का बिल समय से भरते रहे।
- credit card लेने के बाद लोग फिजूल खर्ची शुरू कर देते है क्यूंकि वो सोचते है की अभी तो पेमेंट करना नहीं है ,लेकिन ये दिमाग में ठूंस लो की बिल तो आपको ही भरना है चाहे अब भरो या कुछ दिन बाद में इसलिए बिना मतलब के सामान बिना प्लानिंग के credit card से न खरीदे।
Credit card कौन कौन बनवा सकता है ?
credit card नौकरी पेशा लोग और बिना नौकरी वाले भी बनवा सकते है ,यदि आप नौकरी करते है तो आपकी सैलरी के आधार पर आपको card को इस्तेमाल करने की limit मिल जाती है ,यदि आप नौकरी नहीं करते है लेकिन आपकी बैंक में 50000 रूपये से अधिक की कोई फिक्स deposit है तो भी आप credit कार्ड बनवा सकते है।
credit card बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों या कागजातों की जरूरत होती है?
- आपका पहचान पत्र ( आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,जहाँ जॉब करते है वहां का आई डी कार्ड )
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट का तीन महीने का स्टेटमेंट
- यदि बैंक में fix deposit है तो उसकी कॉपी ( नौकरी वाले के लिए लागु नहीं )
- इनकम टैक्स रिटर्न कॉपी
credit card पर कितनी limit मिल जाती है ?
credit card पर लिमिट आपकी salary या तनख्वाह के हिसाब से मिलती है और यदि आप नौकरी पेशा नहीं है तो आपकी बैंक में जमा fix deposit के ऊपर मिलती है ,यह limit 15000 से 2 लाख रूपये तक हो सकती है
credit card का बिल कितने दिन बाद जमा करने पर पेनल्टी नहीं लगती है ?
credit card का बिल बनने के 20 दिन बाद या दी गयी दिनांक से पहले आपको बिल चुकाना होता है नहीं तो आपके ऊपर पेनल्टी लग जाएगी।
क्या सच में credit card पर 50 दिन के लिए बिना ब्याज के पैसा मिलता है ?
जी हाँ credit कार्ड पर 50 दिन के लिए बिना ब्याज के पैसा मिलता है बस आपको उसको इस्तेमाल करना आना चाहिए
credit card आपकी financial crisis में help करता है ,जैसे bill payment करना हो , insurance की इन्सटॉलमेंट फाइल करनी हो ,या पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेना हो
आशा है आपको ये सुचना पसंद आयी होगी। धन्यवाद
Comments (5)