how to check SBI Home loan eligibility,interest rates, documents?

Spread the love
दोस्तों सभी का है एक ही सपना ,सुन्दर सा घर हो अपना ,मेरा भी यही है सपना की एक बंगला बने न्यारा ,तो दोस्तों बंगला बनाना हो या नया घर खरीदना हो तो पैसो की जरुरत होती है। यदि हम पैसे आने का इंतज़ार करें की जब हमारे पास रूपये होंगे तब घर बनाएंगे या खरीदेंगे तो रोजाना महंगाई बढ़ती जा रही है और हम कभी घर ना तो बना सकेंगे और ना ही खरीद पाएंगे ,यदि आप सरकारी कर्मचारी है और आपको अपना घर बनाना है तो सबसे अच्छा उपाय है home loan ले लो और घर बनवा लो ,या घर खरीदना भी है तो home loan लेकर खरीद लो

SBI Home Loan किस -किस property पर देता है ?

  • आप SBI Home Loan हमेशा रजिस्टर्ड प्रॉपर्टी पर ही देता है , क्यूंकि जो प्रॉपर्टी या घर या मकान किसी नगर पालिका ,नगर निगम ,या किसी सरकारी डेवलपमेंट अथॉरिटी से रजिस्टर्ड होती है उसकी कीमत आकि जा सकती है home loan एक secured लोन है इसमें सिक्योरिटी के तौर पर आपके घर के कागजात या प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री गिरवी रख कर आपको loan दिया जाता है
  • SBI कभी भी सोसाइटी पट्टे पर home loan नहीं देती है ,इसलिए जब भी आप घर ख़रीदे तो ध्यान दे की वो घर मकान सोसाइटी पट्टे पर नहीं हो नगर पालिका या नगर निगम से रजिस्टर्ड हो यदि आप गांव में रहते है तो आपका घर या प्रॉपर्टी ग्राम पंचायत में रजिस्टर्ड होनी चाहिए।
  • sbi से home loan नया घर खरीदने , घर बनाने, घर का पुनर्निर्माण करने और पुराने home loan पर topup के लिए लिया जा सकता है।

इसे भी जरूर पढ़ें youtube क्या है और इस से कैसे कमाते है ?

SBI से home loan कितना मिलेगा?

SBI से home loan 70-75 लाख तक मिल सकता है, और जो मकान आप बना रहे या खरीद रहे हो उसकी लागत का आपको 80% तक loan मिलेगा

SBI से home loan कितने समय के लिए मिलेगा ? लोन चुकाने का समय क्या होगा ?

SBI से आपको अधिकतम 30 साल के लिए home loan मिलता है , आप जितना लम्बा loan चुकाने का समय रखोगे आपकी मासिक किश्त उतनी ही कम आएगी लेकिन आपकी जेब से loan की रकम से दुगुनी से भी जा सकती है तो इसलिए लम्बे समय के लोन के बजाय छोटा समय रखें , जिसमें आपकी किश्त ज्यादा जाएगी लेकिन loan चुक जायेगा।

SBI से home loan लेने पर कितनी Processing Fee लगेगी?

SBI से home loan लेने पर जो processing फीस पर अभी 31 अगस्त तक ज़ीरो हो गयी है लेकिन इसके बाद जो प्रोसेसिंग फीस लगती यही वो निम्न फोटो में दी गई सारणी में समझाया गया है , नोर्मली प्रोसेसिंग चार्ज 0.40% आपकी loan amount के अनुसार होती है जो कम से कम 10000 से 30000 रूपये हो सकती है

SBI से home लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?

Sbi से home लोन loan की ब्याज दर इस समय 7.5% से लेकर 9% तक है ,यह समय समय पर बदलती रहती है SBI की नई ब्याज दर की तालिका नीचे दिखाई गई है


SBI की topup की नई ब्याज दर की तालिका निम्न दी हुई है

SBI से home loan कौन कौन ले सकता है ?

SBI से Home loan लेने के लिए आप तब योग्य होते है जो निम्न दी गयी है

  • सबसे पहले आप भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • आपकी उम्र 70 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आपका cibil स्कोर 600 से अधिक होना चाहिये।

SBI से HOme Loan लेने के लिए कौन – कौन से कागजातों की जरूरत पड़ती है ?

SBI से Home Loan लेने के लिए निम्न कागजातों की जरूरत पड़ती है

इसे जरूर पढ़े Home Loan लेने के फायदे ,credit card लेने के फायदे

  • पहचान पत्र (कोई भी एक): पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड
  • ऋण आवेदन: 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र
  • निवास / पते का प्रमाण (कोई भी): टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी
  • संपत्ति के कागजात ( रजिस्ट्री या मकान के पेपर )
  • इनकम प्रूफ
  • बैंक खाते का पिछले 6 महीने का स्टेटमेंट
  • इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म

SBI से Home loan लेने के लिए कैसे apply करें ?

  • सबसे पहले SBI की homeloan की official वेबसाइट पर जाये
  • apply Now पर क्लिक करें
  • और फॉर्म को भरें।
  • यदि आपका sbi बैंक में खता है और इंटरनेट बैंकिंग है तो भी आप अप्लाई कर सकते है
  • आप ऑनलाइन अप्लाई के लिए यहाँ क्लिक करें Apply for SBI Home Loan online
  • जब आपकी apllication approved हो जाये तो अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।

SBI से ही Home Loan क्यों लेना चाहिए ?

  • सबसे पहले SBI बैंक पब्लिक sector की बैंक है मतलब सरकारी बैंक है
  • SBI से आपको Home Loan सस्ती ब्याज दर पर मिलेगा
  • SBI से आपको प्रधान मंत्री ब्याज सब्सिडी भी मिल जाएगी यदि आप उसके लिए योग्य पात्र हुए तो
  • SBI में प्रोसेसिंग फीस बहुत कम लगती है और कभी कभी प्रोसेसिंग फीस माफ़ भी जाती है।

आप यदि सरकारी कर्मचारी है तो नया घर लेने के लिए कोशिश करें की आप नगर पालिका या नगर निगम से रेजिस्टर्ड घर ही ख़रीदे और loan SBI से लेवें जिस से आपको कम ब्याज दर पर आसानी से home loan मिल जायेगा ,आपको मेरे द्वारा दी गयी home लोन की जानकारी कैसी लगी ,नीचे कमेंट में जरूर बताए और इस पोस्ट को अपने दोस्तों में और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ,जल्दी ही मिलता हु आपसे नयी जानकारी के साथ नए पोस्ट में धन्यवाद।

Comments (6)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: