if you have lost your PAN card and have not remeber pan number then how to findout your pan card number ? यदि आपका पैन कार्ड खो गया है और आपको पैन नंबर भी याद नहीं है तो कैसे घर बैठे अपना पैन कार्ड नंबर प्राप्त करें और कैसे डाउनलोड करें ?

Spread the love
दोस्तों पैन कार्ड का हमारे दैनिक जीवन में बड़ा महत्त्व है यदि बैंक में खाता खुलवाना हो या किसी बैंक में loan के लिए apply करना हो तो हमें पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है ,इसके अलावा यदि income tax return file करना हो तो भी हमरें pan card की जरूरत पड़ती है। हम पैन कार्ड के बिना कोई भी financial काम नहीं कर सकते यदि बैंक में 50000 रूपये से ज्यादा की अमाउंट भी यदि किसी के खाते में जमा करनी होती है तो हमें अपना पैन कार्ड को कॉपी देनी होती है ,इसलिए पैन कार्ड हमारी जिंदगी में एक अहम भूमिका निभाता है और यदि ऐसे मैं हमसे हमारा पैन कार्ड गुम हो जाये तो हमें काफी समस्याओं से गुजरना पड़ता है

pan card गुम हो जाने से होने वाली परेशानियां ?

  • pan कार्ड गुम हो जाने पर हम किसी बैंक में अपना बैंक खाता नहीं खुलवा सकते
  • किसी बैंक में 50000 रूपये से ज्यादा की कोई भी रकम एक साथ जमा या transfer नहीं कर सकते।
  • किसी loan के लिए apply नहीं कर सकते
  • अपना income tax return भी फाइल नहीं कर सकते।

pan card गुम हो जाने पर कैसे अपना पैन कार्ड नंबर का पता करें और कैसे E pan card डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले आप income tax department के toll free number 1800 180 1961 पर कॉल करें। और उनसे अपने पैन कार्ड नंबर के बारे में पूछे वो आपको वेरीफाई करेंगे उसके लिए उनको अपने आधार नंबर DOB और पिताजी का नाम बताये और खुद को verify करवाए। उनसे pan card नंबर जानने के बाद आप अपना पैन कार्ड लेने के लिए दो तरीके से अप्लाई कर सकते है
  • पहला तरीका : सबसे पहले NSDLकी वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाये औरapply now पर click करें application type में changes or corredction in existing PAN Data /Reprint of PAN Card ( No changes in Existing Pan Data) को सेलेक्ट करें।
  • category में individual select करें
  • और फिर पूरा एप्लीकेशन फॉर्म को Fill करें अपना pan कार्ड नंबर भरें
  • यदि आपका mobile नंबर आधार कार्ड में अपडेट है तो आप E – KYC का चुनाव करें
  • और application फीस को ऑनलाइन जमा करें और E -KYC से अपना otp लेकर अपना ऑनलाइन submit करें आपका पैन कार्ड अगले 8-10 दिन में आपके पते पर आ जायेगा। और E पैन कार्ड आपके मेल आई डी पर आ जाएगी।

इस तरह आप अपना पैन कार्ड घर बैठे प्राप्त कर सकते है

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: