yadi aapke pass PF account hai to aap ban sakte hai crorepati ye kaam karke : यदि आपके पास PF खाता है तो आप ये काम करके करोड़पति बन सकते है

Spread the love
दोस्तों है PF खाता तो आपको करना है ये काम और आप बन सकते है करोड़पति ,आपने जो ये लिखा देखा है बिलकुल सही देखा है ,आजको सबको पैसे की जरूरत है और सब पासी की ताकत को समझते है ,जिसके पास पैसा है उसके पास सब कुछ है ,यदि आप प्राइवेट कर्मचारी है या सरकारी कर्मचारी ,आजके समय में PF सभी कर्मचारी का कटता है। आज मैं आपको PF खाते से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में बताऊंगा ,लोग कहते है की PF कटवाना फायदे का सौदा नहीं है और मैं कहता हूँ की PF कटवाना ही आदमी की सबसे बड़ी समझदारी है इसके पुरे तथ्य मैं आपके सामने रखूँगा ,लेकिन उस से पहले हम इस PF के बारें में पूरी जानकारी ले लेते है।

PPF (public providend fund ) क्या है ?

PF मतलब providend fund एक सरकार द्वारा प्राइवेट और सरकरी कर्मचारियों के लिए चलाया जाने वाला saving या बचत फण्ड है। जिसके अंतर्गत कर्मचारी अपनी बचत कर सकते है और सरकार उस पर चक्रवृद्धि ब्याज भी देती है। और इस बचत पर भारत सरकार आपको इनकम टैक्स में छूट भी देती है।

PPF पब्लिक प्रोविडेंड फंड पर कितना ब्याज मिलता है ?

PF पर सालाना 8.25% से लेकर 9 प्रतिशत का ब्याज मिलता है। यह हर साल सरकार के अनुसार कम या ज्यादा होता रहता है।

PPF पब्लिक प्रोविडेंड फंड पर income tax के अंतर्गत कितनी छूट मिलती है?

PF पर income tax के सेक्शन 80C के अंतर्गत 150000 रूपये पर income tax में छूट मिलती है। यह छूट आपको सालाना मिलती है। इसका मतलब है यदि आप नौकरी करते है और आपकी income tax स्लैब में आ रही है तो आप अपना PF को 150000 रुपए सालाना करवा के income tax return फाइल करते समय 80C में छूट ले सकते है।

PF में रूपये जमा करवाने से करोड़पति कैसे बन सकते है ?

pf में रूपये जमा करवाने से करोड़पति कैसे बना जायेगा उसके लिए हम एक उदाहरण लेंगे और उस उदाहरण से हम समझेंगे की कैसे pf आपको करोड़पति बना सकता है।

एक कर्मचारी है जिसका नाम है पृथ्वी सिंह और उसकी अभी नौकरी लगी है सेना में ,भारतीय सेना में एक सिपाही के रूप में उसकी प्रारम्भिक तनख्वाह है30000 रूपये। ट्रेनिंग ख़त्म होने के बाद पृथ्वी सिंह ने अपनी नौकरी के दूसरे वर्ष से अपना PF 5000 रूपये करवा दिया।

माना की पृथ्वी सिंह ने अप्रैल 2020 में सेना को ज्वाइन किया और उसने अपना PF अप्रैल 2021 से प्रति माह 5000 करवा दिया।

अब गणना शरू करते है

  • अप्रैल 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक एक वर्ष का जमा PF राशि = 12 X 5000 =60000 रूपये
  • इस पर ब्याज रहा 8% परन्तु इस पर आपको ब्याज 8% प्रतिशत नहीं मिलेगा क्यूंकि आपकी राशि प्रतिमाह कटी है इसलिए प्रतिमाह के हिसाब से आपका ब्याज जो लगेगा वो लगेगा करीब 4% और 60000 का 4% हुआ 2400 रूपये जो मूल रकम में जुड़कर 1 अप्रैल 2022 को हो गयी 62400 रूपये।
  • क्यूंकि PF प्रतिमाह काट रहा है तो 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक PF की जमा राशि होगी 62400 रूपये और जो राशि पहले से जमा थी 62400 उस पर 8% ब्याज लगेगा जिसकी कुल राशि होगी 67392 रुपए और इसमें 62400 को जोड़ने पर होगी
  • 67392 + 62400 =129792 रूपये इसी प्रकार गणना नीचे होगी
  • चौथे वर्ष : 129792 X 8% = 10383 रूपये ब्याज जुड़कर होगी 140175 रूपये और चौथे वर्ष का PF 62400 रूपये मिलकर 1 अप्रैल 2024 को कुल रकम होगी 202575 रूपये।
  • पांचवे वर्ष तनख्वाह में वृद्धि होने से PF की राशि प्रतिमाह बढ़ा कर 8000 रूपये कर दी गयी जिसका सालाना होगा 96000 +4% ब्याज जो हुआ 3840 रुपए जिसको मिलकर पांचवे साल की राशि हुई 99840 रूपये और जो रकम जमा थी उस पर ब्याज हुआ 16206 रूपये जिसको मिलकर रकम हुई 218781 रूपये
  • पांचवे वर्ष कुल PF रकम हुई = 218781 + 99840 = 318621 रूपये
  • छटवें साल : 318621 का ब्याज 8% लगाकर ब्याज 25489 रूपये हुआ =344110+ 99840 = 443950 रूपये
  • सातवे वर्ष : 443950 रुपए का ब्याज 8% लगाकर 35516 रूपये हुआ = 479466 + 99840 = 579306 रूपये
  • आठवे वर्ष: 579306 रूपये का ब्याज 8% लगाकर 46344 रूपये हुआ = 625650 + 99840 = 725490 रूपये
  • नवें वर्ष : 725490 रूपये का ब्याज 8% लगाकर 58039 रूपये हुआ = 783529+ 99840 = 883369 रूपये
  • दसवे वर्ष : 883369 रूपये का ब्याज 8% लगाकर 70669 रूपये हुआ = 954038 + 99840 = 1053878 रूपये
  • ग्यारह वर्ष :1053878 रुपए का ब्याज 8% लगाकर 84310 रूपये हुआ = 1138188 + 99840 = 1238028 रूपये
  • बारहवें साल में PF को बढाकर 12500 रूपये प्रतिमाह किया गया जिसका सालाना राशि 150000 रूपये हुई जिस पर ब्याज 4% होगा 6000 रुपए 156000 रूपये होगा ,
  • बारहवें साल में : 1238028 रूपये का 8% ब्याज 99042 रूपये हुआ = 1238028 + 99042 =1337070 रूपये
  • 1337070 + 156000 =1493070 रूपये
  • तेरहवी साल : 1493070 रूपये पर 8% ब्याज 119445 रूपये हुआ =1612515 + 156000 = 1768515 रूपये
  • चौदहवी साल : 1768515 रूपये पर 8% ब्याज 141481 रूपये हुआ = 1909996 + 156000 = 2065996 रूपये
  • पन्दहवीं साल : 2065996 रूपये पर 8% ब्याज 165279 रूपये हुआ = 2231275 + 156000 = 2387275 रूपये
  • सालहवी साल : 2387275 रूपये पर 8% ब्याज 190982 रूपये हुआ = 2578257+ 156000 =2734257 रूपये
  • सत्रहवीं साल : 2734257 रूपये पर 8% ब्याज 218740 रुपए हुआ = 2952997 + 156000 = 3108997 रुपए
  • अठरहवी साल : 3108997 रूपये पर 8% ब्याज 248719 रूपये हुआ = 3357716 +156000 = 3513716 रूपये
  • उन्नसवीं साल : 3513716 रूपये पर 8% ब्याज 281097 रूपये हुआ = 3794813 +156000 = 3950813 रुपए
  • बीसवीं साल : 3950813 रूपये पर 8% ब्याज 316065 रूपये हुआ = 4266878 + 156000=4422878 रूपये
  • आप देख सकते है की जो लाल रंग में लिखा हुआ राशि है वो ब्याज है आपके PF खाते की और जो नील रंग में लिखी हुई राशि है वो आपका PF की राशि है जो सालाना जमा होती है ब्याज , देख सकते है PF की राशि आपके ब्याज की रकम से आधी कम मतलब जितना PF जमा साल में दुगुना आपको हर वर्ष ब्याज मिल रहा है। यदि पृथ्वी सेना में पूरी 32 वर्ष नौकरी करे और अपना PF नहीं निकले तो जब वह पेंशन जायेगा तब उसको PF की कितनी राशि मिलेगी आओ समझते है.
  • इक्कीसवी साल : 4422878 रूपये पर 8% ब्याज 353830 रूपये हुआ = 4776708+156000=4932708
  • 22th year : 4932708 रूपये पर 8% ब्याज 394616 रूपये हुआ = 5327324 +156000 = 5483324
  • 23rd साल : 5483324 रूपये पर 8% ब्याज 438665 रूपये हुआ = 5921981 + 156000 = 6077989
  • 24th साल : 6077989 रूपये पर 8% ब्याज 486239 रूपये हुआ = 6564228+156000 = 6720228
  • आप देख सकते है कि 24 साल की सर्विस में आप जितना PF साल का जमा करवा रहे है उसका 328% रूपये आपको ब्याज का मिल रहा है। 24th साल सर्विस में आपका PF सालाना जमा हुआ 150000 रूपये और आपको जो ब्याज मिला वो मिला 492239 जो कि आपके द्वारा जमा की गई सालाना PF राशि का 328% है और यह हर साल बढ़ते जा रही है। आइये देख लेते है आगे की सर्विस पर होने वाले फायदे को
  • 25th साल : 6720228 रूपये पर 8% ब्याज 537618 रूपये हुआ : 7257846+ 156000 =7413846
  • 26th साल: 7413846 रूपये पर 8% ब्याज 593107 रूपये हुआ : 8006953+ 156000= 8162953
  • 27th साल : 8162953 रूपये पर 8% ब्याज 653036 रूपये हुआ : 88115989+ 156000 = 8971989
  • 28th साल : 8971989 रूपये पर 8% ब्याज 717759 रूपये हुआ : 9689748 + 156000=9845748
  • 29th साल : 9845748 रूपये पर 8% ब्याज 787659 रूपये हुआ : 10633407 + 156000 = 10789407
  • 30 वे साल : 10789407 रूपये पर 8% ब्याज 863152 रूपये हुआ : 11652559 + 156000 = 11808559
  • यदि आप 30 साल सेवा देकर सेवा निवृत होते है तो आपको आपके PF की जो राशि मिलेगी वो मिलेगी 11808559 रूपये ,मतलब हिंदी में लिखे तो एक करोड़ अठारह लाख आठ हजर पांच सौ उनसठ रूपये आपको मिलेंगे वो भी बिना किसी टैक्स के ,कहने का मतलब है जो राशि वो पूरी तरह टैक्स फ्री होगी।
  • यदि आप PF जमा नहीं करते और आप किसी दूसरी जगह इसको बचाते अपने बैंक कह्ते में या कहीं और तो रकम मिलती यहाँ मैं आपको सहूलियत के लिए जो हमने तेरहवी साल में PF रकम है उसको लेते है और 8%की जगह 10% ब्याज जोड़ते है तो आपको 30 साल में मिलने वाली राशि होगी
  • 150000 X 30 X 10% = तब आपको मिलती केवल 450000 रूपये ब्याज मिलाकर 4950000 रूपये जो कि आपकी PF राशि के बिलकुल आधे कम है है जबकि हमने 150000 रूपये को पहली साल से लिया है ,यदि हम शुरुआत से ही 150000 सालाना PF जमा करवाते तो PF की राशि 2 करोड़ के पर जाती तो अब आप समझ सकते PF आपको करोड़पति बना सकता है। मैंने ये उदाहरण सेना के जवान किया ,है नोर्मली सभी लोग सरकारी नौकरी में 30 से 35 साल नौकरी करते है।

PF प्रोविडेंड फण्ड जमा करवाने के फायदे क्या क्या है ?

  • PF का सबसे बड़ा फायदा है आपकी बचत ,आप चाहे कितनी भी सैलरी ले लो आप उसको बचा नहीं पाओगे ,वो खर्च होगी ही इसलिए PF में पैसे जमा करने पर ये आपकी सबसे बड़ी बचत होती है।
  • आपको income tax के सेक्शन 80C के अंर्तगत PF की राशि पर आपको tax की छूट मिल जाती यही जो कि अभी 150000 रूपये सालाना है।
  • आपको कोई बडा काम आ गया या आपको कभी किसी कार्य की जरूरत है तो आपको पैसा ब्याज पे नहीं उठाना है आप अपना PF का पैसा निकाल कर वो कार्य कर सकते है और यदि आप ब्याज पर पैसा लेते भी है तो आप परउसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता क्यूंकि तब तक आपके PF पर भी उतना ब्याज मिलने लग जाता है।
  • आपको आपके रिटायरमेंट पर एक मुश्त राशि मिल जाती है जिसे आप सही जगह invest कर सकते है।

F&Q

क्या PF जमा करने से सच में करोड़पति बना जा सकता है ?

जी हाँ मैंने आपको ऊपर इसका एक उदाहरण दिया है आप उसको पढ़ के समझ सकते यही और खुद गणना कर सकते है ?

क्या रिटायरमेंट के समय मिलने वाली PF की राशि पर कोई इन्सोमेट tax देना पड़ेगा ?

जी नहीं आपको section 10 में छूट दी गयी है आप पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

मुझे सालाना अधिकतम कितने रूपये PF में जमा करवाने पर income tax में छूट मिलेगी?

आप सालाना अधिकतम राशि 150000 रूपये तक जमा करने पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा ये income tax के sec 80C के अंर्तगत tax मुक्त रहेगी

मेरी सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के लोगो से प्रार्थना है की अपना PF को जितना ज्यादा आप जमा कर सकते है करवाओ इस से आपकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा फाइनेंसियल आज़ादी मिलेगी।

और आप भी अपने PF खाते से करोड़ पति बन सकते है आपको मेरे ये लेख कैसा लगा अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

-जय हिन्द

Comments (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: