Apply For Personal Loan Online In Sbi Without Processing Fee And Security
दोस्तों कोरोना काल में सभी को पैसे की बहुत जरुरी है ,यदि आप या आपके परिवार में किसी को कोरोना हो जाता है ,भगवन ना करें की किसी को कोरोना हो लेकिन यदि हो जाता है और उसके इलाज के लिए आपके पास रूपये नहीं है तो ऐसी मुश्किल घडी ऐसे में बैंको से लोन मिलना भी मुश्किल हो जाता है और यदि किसी साहूकार से ब्याज पर रूपये लो तो उसका चुकाना और भी मुश्किल होता है क्यूंकि आजकल साहूकार ब्याज ही 5-10% लेते है कोरोना कल की ऐसी मुश्किल घड़ी में sbi बैंक ने एक नई पहल की है और sbi बैंक लेकर आया है एक नया personal loan जिसको लेने के लिए आपको न तो कोई सिक्योरिटी देने की जरुरत है और ना ही कोई प्रोसेसिंग फीस देनी है। तो दोस्तों मैं बताता हूँ कैसे मिलेगा ये लोन और क्या होगी इसकी process ,इस लोन का नाम है SBI कवच personal loan ,क्या है ये और कैसे मिलेगा आओ समझते है
SBI कवच personal loan क्या है ?
यह sbi का एक personal loan है जो कोरोना काल में लोगो को कोरोना के इलाज करवाने के लिए दिया जा रहा है
SBI कवच Personal loan को कौन कौन ले सकते है ?
SBI कवच Personal loan को सैलरी वाले ,बिना सैलरी वाले कोई भी ले सकता है ,वो भारत का नागरिक हो ,सभी को sbi का कवच personal loan मिलेगा ,
SBI कवच personal लोन के लिए कौन कौन सी शर्ते लागू होंगी ?
SBI कवच पर्सनल लोन के लिए एक ही शर्त है की आप जब loan ले रहे है उस समय एक माह के अंतराल में आप या आपके परिवार के किसी एक सदस्य की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होना जरुरी है।
SbI कवच personal loan के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत होगी?
- sbi का loan apllication फॉर्म
- आपका पहचान पत्र ( आधार कार्ड ,वोटर कार्ड )
- पैन कार्ड
- sbi बैंक खाता
- आपका या आपके परिवार के किसी एक सदस्य का कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट (30 दिन से पुरानी नहीं होनी चाहिए )
SBI के कवच personal loan से कितना loan मिलेगा?
sbi के कवच personal loan के अंतर्गत आपको 25000 रूपये से लेकर 5lakh तक का लोन मिलेगा ,आपको कितना मिलेगा ये निर्भर करता है आपके प्रोफाइल और आपके पहले के रिकॉर्ड पर और आपके cibil score पर।
SBI से loan कितने समय के लिए मिलेगा ?
SBI से loan आपको 60 महीने यानि 5 साल के लिए मिलेगा ,आप इसके पहले भी प्रीपेमेंट कर सकते है।
SBI के कवच पर्सनल लोन कितनी प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा ?
आपको sbi से loan 8.50% के ब्याज दर पर personal लोन मिलेगा।
SBI के कवच personal loan के लिए आवेदन कैसे करें ?
sbi के कवच personal loan में आवेदन करने के लिए आप अपने सभी दस्तावेजों को लेकर अपनी home ब्रांच में संपर्क करें और आवेदन फॉर्म को भरें और साथ में आवश्यक दस्तावेजों को लगाए और अप्लाई करें आपको लोन मिल जायेगा
दोस्तों आपके दिमाग में और भी बहुत सारे सवाल होंगे loan को लेकर जिनको मैं नीचे FQA (frequently questioned answers) में शामिल करके उनके उत्तर आपको दूंगा।
FQA (frequently questioned answers)
sbi के personal loan पर कितनी प्रोसेसिंग फीस लगेगी?
Ans : sbi के कवच personal loan पर कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी मतलब processing फीस जीरो है।
SBI के कवच personal लोन लेने के लिए क्या सिक्योरिटी देनी होगी ?
Ans : कोई भी सिक्योरिटी नहीं देनी है।
Sbi के personal लोन के प्रीपेमेंट पर कोई पेनल्टी लगेगी?
Ans : नहीं
sbi personal loan का forclosure चार्ज कितना लगेगा ?
Ans : कुछ भी नहीं
दोस्तों जो कुछ मुझे लगा की आपके दिमाग में ये सवाल आ सकते है मैं FQA (frequently questioned answers) में शामिल कर लिए है लेकिन फिर भी आपके दिमाग में कोई और सवाल हो तो कृपया नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर पूछे।
धन्यवाद
Comments (0)